(RGH NEWS ) त्योहारों के अवसर पर आबकारी विभाग रायगढ़ ने अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सौ से अधिक प्रकारण कायम किये है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार और सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक ने त्योहारो पर आबकारी टीम को सतत् गस्त एवं चेकिंग का अभियान हेतु निर्देशित किया था।
जिले के सहायक आबकारी अधिकारियों श्री मारकण्डेय और श्री रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में टीम ने अवैध शराब बनाने, बेचने और तस्करी पर लगातार दबिश दी।
पुसौर के मिड़मिड़ा गांव में अवैध शराब बिक्री मुखबिरी आबकारी उप निरीक्षक आशीष उप्पल व स्टॉफ ने कराई, सूचना मिलने पर कृष्णा चौहान को 07 लीटर उड़ीसा की हाथ भट्टी महुआ मदिरा बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया। धारा 34(2) 59 ‘क‘ आबकारी अधिनियम के तहत कृष्णा चौहान को गिरफ्तार कर कोर्ट से 14 दिन के रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
टारपाली थाना चक्रधर नगर के बरातुराम और तिजमती सोनी को अपने घर के पास अवैध शराब बेचने की शिकायत की जांच में कुल 05 लीटर शराब मिली, जो 50 पाउचों में प्रत्येक 30 रूपये के रेट से गांव में आसानी से बिक्री हो जाता है। गस्त के दौरान पता चला कि कोरियादादर के गोपीचंद ओगरे पिता जग्गूलाल द्वारा शराब बनाकर बिक्री की जा रही है, उप निरीक्षक रमेश सिदार ने छापामार कार्यवाही की जिसमें 02 लीटर शराब को 20 पाउचों में भरकर बेचने की तैयारी करते पाये जाने पर आरोपी गोपीचंद को गिरफ्तार किया।
कार्यालय में एडीईओ श्री रमेश अग्रवाल के पास ग्राम कोलम (तमनार) निवासियों ने अवैध शराब बिक्री की सूचना देकर कार्यवाही हेतु कहा था। श्री अग्रवाल ने घरघोड़ा उपनिरीक्षक सी.एस. नेताम को जॉंच हेतु भेजा। कोलम के मालिक राम यादव और उसके भाई जयराम दोनो पिता घुंडुराम के घर की तलाशी में शराब बनाने के उपकरण, भटठी और कुल 60 किलो लाहन समाग्री जप्त की गई।
खरसिया शराब दुकान के पास उप निरीक्षक डॉ. राकेश राठौर ने मंगल बाजार में ठेला में ग्राहको अवैध रूप से शराब पीलाने के लिए डिस्पोजल रखे हुए पाया गया, ठेले से 03 पाव भरी हुई और 07 पाव खाली देशी प्लेन शराब की शीशियों रखे पाये जाने पर शिव कुमार सहीस को धारा 36 (अ) के तहत पाच हजार से अधिक जुर्माने वाला प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। झाराडीह के सुकुलराम सतनामी पिता कलीराम, मालखरौदा के कुंजबिहारी पिता रूपचंद और महुआपाली के जशवत शर्मा पिता भुवन शर्मा को अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने पर प्रकरण कायम किया।