Business

आज ही शुरू करे ये शानदार बिजनेस आइडिया और कमाए हर महीने 60,000 से अधिक का मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी

आज ही शुरू करे ये शानदार बिजनेस आइडिया और कमाए हर महीने 60,000 से अधिक का मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी आज के समय पर ज्यादातर लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. क्योंकि इसमें आपको ढेर सारा मुनाफा होता है.आप बिजनेस के जरिए अपनी सारी ख्वाहिसे पूरी कर सकते है.अगर आप भी कोई अच्छा सा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताए जा रहे इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है जिसमे की सरकार भी आपकी मदद करती है.इसमें आपको बस थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होता है जिसके बाद ये बिजनेस आपको इसका डबल मुनाफा करा देता है.आइए जाने क्या है ये बिजनेस–

यह भी पढ़े  :Ather ने लांच किया 125 किमी रेंज वाला अपना पहला फैमिली ई-स्कूटर,जाने डिटेल्स

आज हम।आपको एक बहुत ही शानदार बिजनेस की जानकारी दे रहे है जिससे की आप लाखो की कमाई कर सकते है. ये बिजनेस केले से पेपर बनाने का है.केले से कागत बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Banana paper Manufacturing unit) लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं.साथ ही खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने Banana paper मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक रिपोर्ट तैयार की है.

आज ही शुरू करे ये शानदार बिजनेस आइडिया और कमाए हर महीने 60,000 से अधिक का मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी

इस बिजनेस में केले के छिलके या केले के पेड़ के तने के छिलके से कागज बनाया जाता है.पारंपरिक कागज की तुलना में केले के कागज में कम डेंसिटी, ज्यादा मजबूत, हाई डिस्पोजेबिलिटी, हाई नवीकरणीयता और हाई टेंसिल स्ट्रेंथ होती है.केले में ये गुण केले के फाइबर की सेल्युलर कम्पोजिशन के कारण हैं, जो इसमें सेलूलोज, हेमी सेल्युलोज और लिग्निन शामिल हैं.

बनाना पेपर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पहले 16 लाख 47 हजार रुपये निवेश करने होंगे लेकिन आपको ये अपने जेब से खर्चा भी करना है.इसके।लिए आपको मात्र 1 लाख 65 हजार रुपये ही लगाने हैं.आपको 11 लाख 93 हजार रुपये का टर्म लोन मिल जाएगा और वर्किंग कैपिटल के लिए 2 लाख 9 हजार रुपये फाइनेंस हो जाएगा.

Read Also: महिंद्रा थार के पशीने छुड़ाने आ गई है Jeep की मिनी एसयूवी, दमदार ऑफ-रोड फीचर्स के साथ

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration), एमएसएमई उद्यम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MSME Udyam online registration), बीआईएस सर्टिफिकेशन (BIS Certification), प्रदूषण विभाग से NOC की जरूरत होगी.साथ ही आप इस बिजनेस से साल के 5 लाख से भी ज्यादा का मुनाफा कर सकते है.पहले साल में करीब 5.03 लाख रुपये का मुनाफा होगा. दूसरे साल 6.01 लाख और तीसरे साल 6.86 लाख रुपये का मुनाफा होगा. इसके बाद यह मुनाफा तेजी से बढ़ेगा और पांचवें वर्ष करीब 8 लाख 73 हजार रुपये का प्रॉफिट होगा.

Related Articles

Back to top button