Business

आज ही शुरू करे इस दमदार पेड़ की बागवानी,होगी पैसे की बारिश और जानिए खेती का तरीका

आज ही शुरू करे इस दमदार पेड़ की बागवानी,होगी पैसे की बारिश और जानिए खेती का तरीका आज हम आपको जिस पेड़ की खेती के बारे में बताने जा रहे है,उससे आपको कई गुना लाभ होने वाला है क्योंकि इस पेड़ की हर चीज बिकती है जैसे की इसकी पत्तियां,बीज और तना समेत सब कुछ.आज हम आपको सहजन (Moringa)की खेती के बारे में बताने जा रहे है.आजकल देश के किसान भाई पेड़ो की बागवानी पर बहुत जोर दे रहे है जिससे की उन्हें बहुत लाभ होता है.इस पेड़ की खेती से पैसा बरसता है क्योंकि इसकी पत्तियां, बीज और तन समेत सब चीज बिक जाती है. इसकी खेती अन्य फसलों के साथ भी आसानी से की खेती की जा सकती है.

यह भी पढ़े  :Ather ने लांच किया 125 किमी रेंज वाला अपना पहला फैमिली ई-स्कूटर,जाने डिटेल्स

सहजन को सुपर फूड्स भी कहा जाता है,इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और आयरन जैसे मैक्रोन्यूट्रिएंट पाए जाते हैं.साथ ही 300 से अधिक बीमारियों को रोकने की क्षमता के कारण इसे ‘मिरैकल ट्री’ यानि ‘चमत्कारी पेड़’ के नाम से भी जाना जाता है. इसकी बहुत अधिक डिमांड होने के कारण इसे किसानों के द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर किया जाता है.

आज ही शुरू करे इस दमदार पेड़ की बागवानी,होगी पैसे की बारिश और जानिए खेती का तरीका

आपको बता दे की आप इस पेड़ की खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी में कर सकते है.लेकिन इसकी खेती काली मिट्टी, लेटराईट मिट्टी, बलुई और बलुत दोमट मिट्टी जिसका पी.एच. 6.5 से 8.0 हो और उचित जल निकासी वाली मिट्टी ज्यादा बेहतर मानी जाती है.सहजन के बीज और कलम को भी तैयार किया जाता है.एक हेक्टेयर में पौधा लगाने के लिए 500-600 ग्राम बीज की जरूरत होती है. इन बीजों को पानी में 10-12 घंटे के लिए भिगोया जाता है जिससे पर्याप्त अंकुरण में बढ़ोतरी होती है.साथ ही जब आप इसका रोपण करते है तो रोपण के समय 500 ग्राम सड़ी गोबर की खाद और 250 ग्राम नीम खली प्रति पौधा रोपते समय देना चाहिए. इसी के साथ इसमें लगभग 75 दिन लगाने के बाद जब फूल आने लगे तो प्रति पौधा 44 ग्राम नाइट्रोजन देना चाहिए.

Read Also: महिंद्रा थार के पशीने छुड़ाने आ गई है Jeep की मिनी एसयूवी, दमदार ऑफ-रोड फीचर्स के साथ

अब बात आती है इसकी खेती से कमाई की तो आपको बता दे की सहजन पहले 3-4 साल में 20-30 किग्रा प्रति पेड़ और बाद में 40-50 किग्रा प्रति पेड़ उपज देता है.अगर किसान भाई सहजन को 3×3 मीटर की दूसरी पर लगाते हैं तो प्रति वर्ष कम से कम 20-25 टन प्रति हेक्टेयर उपज मिल सकती है. जिससे वह 1 लाख से 1.50 लाख तक कमाई कर सकते हैं.इससे आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है.इसलिए आपको एक बार इसकी खेती जरूर करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button