आखिरकार रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल,अब 22 सितंबर तक रिया चक्रवर्ती को जेल में रहना होगा
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में NCB द्वारा की गई तीन दिन की मैराथन पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेश किए जाने पर NCB ने रिया के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी जिस पर कोर्ट ने मोहर लगा दी है. यानि अब 22 सितंबर तक रिया को जेल में ही रहना होगा.
हालांकि रिया के वकील वकील सतीश मानशिंदे ऊपर के अदालत में जमानत की अर्जी लगाया है जिस पर सुनवाई चल रही है। मंगलवार को पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनका कोरोना का टेस्ट कराया गया. जिसमें वो निगेटिव पाई गई. रिया की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने कहा कि हमारे पास सबूत है इसलिए रिया की गिरफ्तारी की गई है. हम रिमांड तो नहीं मांगेंगे लेकिन बेल का विरोध करेंगे.
वकील ने रिया की जमानत याचिका दाखिल की… थोड़े देर में आ सकता है बेल पर फैसला