देश

अधिकारियों का हुआ बड़ा फेरबदल…! 10 IAS अफसरों का हुआ तबादला

10 IAS officers transferred in Maharashtra : मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 10 वरिष्ठ अधिकारियों का बुधवार को तबादला कर दिया। सरकार ने बीते कुछ दिनों में तीसरी बार नौकरशाहों को इधर से उधर किया है। ग्रामीण विकास विभाग के अवर मुख्य सचिव (एसीएस) राजेश कुमार को अब मुंबई में मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में राहत और पुनर्वास का एसीएस नियुक्त किया गया है। सहकारिता, विपणन एवं कपड़ा विभाग के एसीएस अनूप कुमार को कृषि विभाग में एसीएस के पद पर तैनाती दी गई है।

योजना विभाग के विकास आयुक्त राजगोपाल देवारा को राजस्व, पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग में एसीएस के तौर पर पदस्थापना दी गई है। राहत एवं पुनर्वास विभाग के प्रधान सचिव (पीएस) पद पर तैनात असीम कुमार गुप्ता को शहरी विकास विभाग में प्रधान सचिव (1) पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राधिका रस्तोगी अब पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव (पीएस) होंगी।

Read more: रायगढ़ सहित इन जिलों के IAS अधिकारियो का हुआ तबादला…देखे पूरी लिस्ट

10 IAS officers transferred in Maharashtra संजय खंडारे को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में पीएस बनाया गया है। पहले कृषि विभाग में पीएस रहे एकनाथ दवले को अब ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग में पीएस नियुक्त किया गया है।पर्यटन एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के पीएस सौरभ विजय को योजना विभाग के पीएस एवं विकास आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। आर एस जगताप अब पुणे में यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन अकादमी के उप महानिदेशक हैं। पहले सांगली जिला परिषद के सीईओ रहे जितेंद्र डूडी को अब सतारा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button