Youtube Rule Change : 15 जुलाई से बदल जाएंगे YouTube के नियम, देखे इन क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ेगा असर

Youtube Rule Change : Youtube बहुत जल्द अपने मॉनेटाइजेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह नया बदलाव 15 जुलाई से लागू होने वाला है। इस बदलाव के साथ, कंपनी ओरिजिनल और हाई वैल्यू कंटेंट को ही बढ़ावा देगी। क्योंकि काफी लोग YouTube पर AI से वीडियो बनाकर अच्छी -खासी पैसे कमा रहे हैं जिससे ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है अब कंपनी अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रही है
Read More:News Raigarh: जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस 2025’ का आयोजन

नए बदलाव में क्या-क्या देखने को मिलेगा..??
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब अब ऐसे चैनल्स पर सख्ती करने वाला है जो एक ही वीडियो को लगातार बार-बार अपलोड करते हैं। और कुछ चैनल्स तोऐसे भी है जो सिर्फ व्यूज और ऐड रेवेन्यू के लिए दिन में दर्जनों वीडियो पोस्ट करते हैं। जबकि कुछ बिना किसी ह्यूमन एफर्ट और वैल्यू के पूरी तरह से AI जनरेटेड कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब नए नियमों के बाद इन गतिविधियों को स्पैम और आर्टिफीसियल एक्टिविटी माना जाएगा और ऐसा करने वाले चैनल्स को डिमोनेटाइज कर दिया जाएगा।

कौन.??.मोनेटाइजेशन का लाभ उठा सकता है।
जैसे की यूट्यूब ने साफ तौर पर जाहिर किया है कि जो क्रिएटर्स स्वयं से कंटेंट बनाते हैं, अपनी स्क्रिप्ट, आवाज और रिसर्च बेस्ड वीडियो तैयार करते हैं और दर्शकों को हाई वैल्यू कंटेंट दे रहे हैं, उनके लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। वो पहले की तरह ही मोनेटाइजेशन का लाभ उठा सकते हैं।
इन क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ेगा असर..??
अब उन्हीं लोगों को कमाई करने देगा जो अपना असली और नया कंटेंट बनाते हैं। अगर कोई वीडियो कहीं और से लिया गया है, तो उसमें अपना खुद का कुछ नया जोड़ना ज़रूरी होगा। सिर्फ किसी का वीडियो उठाकर डालने से अब पैसे नहीं मिलेंगे। YouTube चाहता है कि लोग सिर्फ व्यूज के लिए नहीं, बल्कि सच में जानकारी देने या मनोरंजन करने के लिए वीडियो बनाएं



