टेक्नोलोजी

YouTube Age Restriction Law: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन से YouTube पर लग जाएगी उम्र की पाबंदी…

YouTube Age Restriction Law: ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐसा कड़ा डिजिटल फैसला लिया है, जो न सिर्फ वहां के लाखों बच्चों की ऑनलाइन जिंदगी बदल देगा, बल्कि पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर सकता है. 10 दिसंबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे यूट्यूब पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे.

वे वीडियो देख तो सकेंगे, लेकिन न कोई चैनल सब्सक्राइब कर सकेंगे, न कमेंट कर पाएंगे, और न ही खुद का कंटेंट अपलोड कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री अनीका वेल्स ने इस नए कानून की घोषणा करते हुए साफ कर दिया कि अब बच्चों के लिए यूट्यूब की दुनिया सीमित होगी.

YouTube aAge Restriction Law

 

यह पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर उम्र की शर्त लगाई हो. नवंबर 2023 में देश ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, टिकटॉक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. उस समय यूट्यूब को नियमों से बाहर रखा गया था, लेकिन अब सरकार ने उसे भी इस दायरे में ला दिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ऐसा कदम उठाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.

 

Read more Share Market Crash: ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार में हाहाकार; सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी पस्त…

 

 

इस नए नियम की सबसे अहम बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की छूट या अपवाद की गुंजाइश नहीं है. चाहे माता-पिता की अनुमति हो या पहले से बना हुआ अकाउंट – सभी पर समान रूप से यह कानून लागू होगा. अगर कोई प्लेटफॉर्म इस प्रतिबंध को नजरअंदाज करता है, तो उस पर 5 करोड़ ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग ₹282 करोड़) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

 

हालांकि, बच्चों को अपनी उम्र साबित करने के लिए पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज अपलोड नहीं करने होंगे. प्लेटफॉर्म्स को खुद ही यह सुनिश्चित करना होगा कि कम उम्र के बच्चे अकाउंट न बना सकें.

 

YouTube Age Restriction Lawदिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने गेमिंग, मैसेजिंग, एजुकेशन और हेल्थ ऐप्स को इस कानून से बाहर रखा है. सरकार का कहना है कि इन ऐप्स की बच्चों के लिए हानिकारकता कम है, इसलिए फिलहाल इन्हें प्रतिबंध की जरूरत नहीं है.

Related Articles

Back to top button