5 लाख रुपये भी नहीं होगें खर्च, सिर्फ 1 लाख में घर आ जाएगी Maruti की धासू कार, माइलेज देगी 24 का, जाने ऑफर
5 लाख रुपये भी नहीं होगें खर्च, सिर्फ 1 लाख में घर आ जाएगी Maruti की धासू कार, माइलेज देगी 24 का, जाने ऑफर। अगर आप भी सस्ते में कार खरीदने की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, देश की विश्वशनीय कंपनी Maruti की मशहूर गाड़ी Alto K10 मात्र 1 लाख़ में मिल रही है। इस गाड़ी से आपको काफी बढ़िया परफोरेंस तो मिल ही जाती है साथ इससे आपको काफी शानदार 24.39 Kmpl का माइलेज भी मिलता है. ऐसे में अगर आप मात्र 1 लाख़ के बजट में एक बढ़िया गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है. आइये आगे जानते है Maruti Alto K10 के स्पेसिफिकेशन्स और मिलने वाले डील के बारे में.
इंजन और माइलेज सबमे दमदार है मारुती की ये कार
देश की विश्वशनीय कंपनी Maruti की मशहूर गाड़ी Alto K10 में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 998 cc का 3 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 89 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 65.71 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। यह एक 5 सीटर तथा मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली गाड़ी है। जिसमें आप एक बार में 27 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं। बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 24.39 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज मिल जाता है। जिसके चलते यह गाड़ी काफी समय से भारत में लोगों द्वारा पसंद की जा रही है।
5 लाख रुपये भी नहीं होगें खर्च, सिर्फ 1 लाख में घर आ जाएगी Maruti की धासू कार, माइलेज देगी 24 का, जाने ऑफर
शानदार फीचर्स से लैस है Maruti की ये कार
बात करें इस गाड़ी में आने वाले कंफर्ट फीचर्स की तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल कंसोल, आर्मरेस्ट, पावर विंडो, हीटर, एयर कंडीशनर एसेसरी पावर आउटलेट तथा गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे आरामदायकता के फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं दूसरी ओर कार मेकर ने इसमें सुरक्षा के भी काफी फीचर्स दिए हैं। इस गाड़ी के अंदर आपको एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डोर अजार वार्निंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट वार्निंग, पैसेंजर एयरबैग, स्पीड अलर्ट तथा स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक का फीचर मिल जाता है।
सिर्फ 1 लाख़ में घर लाए Maruti Alto K10 कार
बता दें यदि आप अभी मार्केट में मारुति Alto K10 VXI गाड़ी को खरीदने जाते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ही 5.06 लाख़ रुपए पड़ती है. लेकिन अभी आपको यह गाड़ी cardekho.com की वेबसाइट पर यूज्ड कैटिगरी वाले क्षेत्र में मात्र 1 लाख की मिल जाएगी. जहां पर इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को कुल 71,756 किलोमीटर चलाया है. अगर ओनर की बात को माने तो अभी गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है. परफॉर्मेंस भी गाड़ी काफी अच्छा दे रही है साथ ही गाड़ी में अभी कोई स्क्रेच भी नहीं है. तो यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप cardekho.com की मदद से ही सीधा ऑनर से संपर्क करके इस गाड़ी को खरीद सकते हैं. अगर आप गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है.