छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नाम सामने आए हैं. इस बार यूपी में 3 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. करीब 4 दर्जन मंत्रियों (कैबिनेट, स्वतंत्र दर्जा प्राप्त और राज्यमंत्री) को शपथ दिलाई जा सकती है. इतना ही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कद बढ़ेगा और सुरेश खन्ना विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल का गठन 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा. महिला, दलित और ओबीसी चेहरों पर जोर होगा. इसके अलावा साफ सुथरी छवि को भी ध्यान में रखा जाएगा.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक संभावित नामों की लिस्ट में केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यूपी चुनाव 2022 में सिराथू सीट से हार गए हैं, बावजूद इसके उनको अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. जातियों के हिसाब से संभावित नाम – केशव प्रसाद मौर्य – दिनेश शर्मा – स्वतंत्र देव सिंह – ब्रजेश पाठक – जय प्रताप सिंह – ठाकुर – गोपाल टंडन – सिद्धार्थ नाथ सिंह – श्रीकांत शर्मा – सूर्यप्रताप शाही

Related Articles

Back to top button