ये स्वर्ग से आया हुआ फूल घर में लगाने से,मिलेंगी सफलता होती है धन की बारिश,जाने
ये स्वर्ग से आया हुआ फूल घर में लगाने से

ये स्वर्ग से आया हुआ फूल घर में लगाने से,मिलेंगी सफलता होती है धन की बारिश,जाने जी हां आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे पेड़ की जिसको सनातन धर्म में विशिष्ट स्थान दिया गया है. दरअसल अपराजिता के पुष्प को लेकर लोग मानते हैं कि इसे घर पर लगाने से होंगी धन की बारिश,जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
ये स्वर्ग से आया हुआ फूल घर में लगाने से,मिलेंगी सफलता होती है धन की बारिश,जाने
सफलता का माना जाता है प्रतीक(considered a symbol of success)
धर्माचार्य विनोद पांडेय ने बताया कि अपराजिता पौधे के नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह पौधा विजय का प्रतीक है. वास्तुशास्त्र की मानें तो इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है. साथ ही यह बाधाओं और चुनौतियों पर विजय के प्रतीक के रूप में कार्य करता है. इस पौधे के फूलों का रंग नीला होने के कारण यह हमेशा शांतिपूर्ण वातावरण बनाने में लोगों की मदद करता है.
अपराजिता पौधा लगाने से होती है धनवर्षा(Planting the Aparajita plant brings wealth)
अपराजिता पौधे का फूल यदि भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया जाता है, तो यह घर में हमेशा समृद्धि का कारक बनता है. धर्माचार्यों द्वारा इस पौधे को सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाने की सलाह दी जाती है.
ये स्वर्ग से आया हुआ फूल घर में लगाने से,मिलेंगी सफलता होती है धन की बारिश,जाने
सिर्फ इतना ही नहीं नीले रंग का पुष्प भगवान विष्णु को भी अत्यंत प्रिय होता है. इसलिए इस पौधे को घर में किसी साफ स्थान पर ही लगाना चाहिए. इसके अलावा वायु को शुद्ध करने के लिए भी अपराजिता का पौधा घर में लगाने की सलाह दी जाती है.
इस दिशा में लगाएं अपराजिता(Plant Aparajita in this direction)
अगर आप घर में अपराजिता का पौधा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपको इसे वास्तु विशेषज्ञों द्वारा सही दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार इसे घर की पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि पूर्व और उत्तर-पूर्व दिशाएं हमेशा नई शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी होती है, इसलिए इस दिशा में यह पौधा लगाने से घर में हमेशा नई क्रियात्मक चीजों का आरंभ होता रहता है.माना जाता है कि यह फूल स्वर्ग से धरती पर आया