ऑटोमोबाइल

Yamaha की सबसे सॉलिड बाइक को खरीदने लगी हजारो की भीड़ जाने क्या है खासियत

Yamaha की सबसे सॉलिड बाइक को खरीदने लगी हजारो की भीड़ जाने क्या है खासियत आइये आज हम आपको बताते है इस बाइक के बारे में जिसका नाम है Yamaha fzs fi V4.0 तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-

Yamaha की सबसे सॉलिड बाइक को खरीदने लगी हजारो की भीड़ जाने क्या है खासियत

Yamaha fzs fi V4.0 एडवांस फीचर्स

सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कॉपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक मौजूद है. यह बाइक ऑल LED लाइटिंग, सिंगल-चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है. इस सेगमेंट में यह पहली बाइक है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है

Read Also: मुश्किल से बनी ये फिल्म हीरों ने घर बेचकर बनाई फिल्म जीते 2 नेशनल अवॉर्ड ,जाने

Yamaha fzs fi V4.0 इंजन क़्वालिटी

नए रंगों के अलावा यामाहा FZ-S FI Ver 4.0 DLX में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2024 मॉडल में भी पहले की तरह 149cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन की पावर मिलेगी. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. ब्रेक के लिए बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का साथ मिलेगा

Yamaha की सबसे सॉलिड बाइक को खरीदने लगी हजारो की भीड़ जाने क्या है खासियत

Yamaha fzs fi V4.0 कीमत

यामाहा की नई बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर है. मार्केट में इसका कंपटीशन TVS Apache RTR 160, Bajaj Pulsar N160, Suzuki Gixxer, और Hero Xtreme 160R से है. भारतीय बाजार में यामाहा FZ-S FI Ver 4.0 DLX बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है. नए कलरफुल स्टाइल के साथ ये बाइक यंगस्टर्स को काफी पसंद आ सकती है

Related Articles

Back to top button