WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच आज, जानें इसके बारे में सबकुछ….

WPL 2023: ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन आज से शुरू हो रहा है। शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। उससे पहले शाम 5:30 बजे से डीवाय पाटील स्टेडियम में ही ओपनिंग सेरेमनी भी शुरू होगी।
ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म करते नजर आएंगे। आगे स्टोरी में हम ओपनिंग सेरेमनी के बारे में जानेंगे। साथ ही गुजरात और मुंबई टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन भी देखेंगे.
कृति सेनन और कियारा आडवाणी करेंगी परफॉर्म
WPL का यह पहला ही सीजन है। सीजन के पहले मैच से पहले करीब एक से डेढ़ घंटे की ओपनिंग सेरेमनी होगी। सेरेमनी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी परफॉर्म करते नजर आएंगी। हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी परफॉर्म करेंगे।
इनके अलावा WPL का एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ का ट्रेलर रीलीज हो चुका है। शंकर महादेवन, हर्शदीप कौर और नीति मोहन समेत 6 सिंगर ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ही पूरा एंथम रिलीज करेंगे।
7 बजे होगा टॉस
मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा। शाम 7 बजे टॉस के आधे घंटे बाद 7:30 बजे मैच की पहली बॉल फेंकी जाएगी। मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं बेथ मूनी गुजरात की कप्तान हैं।
पिच रिपोर्ट
डीवाय पाटील स्टेडियम में अब तक 2 विमेंस टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। एक बार पहले बैटिंग और एक बार बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने मैच जीते। यहां पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर 187 रन ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने ही यहां 173 रन का सबसे बड़ा स्कोर चेज भी किया है। ऐसे में पिच पर खूब रन बनते नजर आएंगे।
वेदर कंडीशन
मुंबई में शनिवार को 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच टेम्परेचर रहेगा। बारिश नहीं होगी और रात का तापमान 29 से 31 डिग्री के बीच रहेगा। रात 9 बजे के बाद हल्की ओस गिरने की संभावना है। ऐसे में बाद में बॉलिंग करने वाली टीमों को गेंद पकड़ने में मुश्किलें आएंगी।
Also Read इंडियन ऑयल में 500 से अधिक पदों पर नौकरी का अवसर, ऐसे करें अप्लाई…
मुंबई में हरमन, सीवर, केर जैसी प्लेयर
WPL 2023मुंबई में हरमनप्रीत कौर के अलावा क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, नेटली सीवर और पूजा वस्त्राकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। टीम में अच्छी विदेशी प्लेयर्स तो हैं, लेकिन घरेलू खिलाड़ियों की कमी के कारण संतुलित प्लेइंग-11 बनाने में दिक्कतें नजर आ रही हैं।


