WPI Inflation: थोक महंगाई दर मार्च में घटकर 2.05% पर, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती…

WPI Inflation देश की आम जनता को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। खाने-पीने की वस्तुओं के दाम घटने के कारण थोक मूल्य पर आधारित महंगाई मार्च में घटकर 2.05% रह गई, जो फरवरी में 2.38% थी। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। हालांकि, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई में वार्षिक आधार पर वृद्धि हुई है। मार्च 2024 में यह 0.26 प्रतिशत थी।
उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मार्च 2025 में महंगाई सालाना आधार पर खाद्य उत्पादों, अन्य विनिर्माण, बिजली व कपड़ा विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण बढ़ी। थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य महंगाई फरवरी के 3.38% से घटकर मार्च में 1.57% रह गई। सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट इसकी मुख्य वजह रही।

Read more Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर बने ICC के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’, दूसरी बार इस अवॉर्ड को किया अपने नाम…
WPI Inflationहालांकि, विनिर्मित उत्पादों की महंगाई मार्च में बढ़कर 3.07% हो गई, जबकि फरवरी में यह 2.86% थी। ईंधन तथा बिजली में भी वृद्धि देखी गई और मार्च में यह 0.20% रही।



