Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

WPI Inflation : सर्दी में लगा बढ़ती कीमतों का करेंट, जनवरी में दिखी थोक सामानों की दर में बढ़ोतरी

WPI Inflation: दिसंबर के महीने में खाने-पीने की चीजों के दाम कम होने का असर थोक महंगाई दर पर नहीं देखा गया. दिसंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.73 फीसदी पर आ गई है जो कि इससे पिछले महीने यानी नवंबर 2023 में 0.26 फीसदी पर रही थी. थोक महंगाई दर का ये आंकड़ा पिछले 9 महीने का सबसे उच्च स्तर है. वाणिज्य मंत्रालय ने आज दोपहर ये आंकड़ा जारी किया है. थोक महंगाई दर आधारित सूचकांक या थोक महंगाई दर नंवबर में 0.26 फीसदी पर थी जबकि पिछले साल दिसंबर 2022 में ये 5.02 फीसदी पर रही थी.

Read more: Iphone की हेकड़ी निकाल देगा Realme का धाकड़ स्मार्टफोन, कंटाप कैमरा क्वालिटी के साथ कीमत भी इतनी 

डिफ्लेशन जोन से बाहर निकल रही थोक महंगाई दर
ये लगातार दूसरा महीना है जब थोक महंगाई दर शून्य से ऊपर के स्तर पर आई है. हालांकि साल 2023-24 के अब तक के आंकड़े को देखें तो ये डिफ्लेशन जोन यानी -1.1 फीसदी के दायरे में रही है.

WPI महंगाई दर के तीन मुख्य समूहों की महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. अगर इनके आधार पर देखें तो-

प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर में 2.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. (MoM)

फ्यूल एंड पावर प्राइस इंडेक्स में 0.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. (MoM)

Read more: Creta की खटिया खड़ी कर देगी Kia धाकड़ कार, झन्नाटेदार माइलेज के साथ मिलेगा धांसू फीचर्स, देखे कीमत

मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के प्राइस इंडेक्स में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. (MoM)

इसके नतीजे के तौर पर सभी कमोडिटी इंडेक्स में 0.85 फीसदी की गिरावट पिछले महीने के मुकाबले दर्ज की गई है.

खाद्य महंगाई दर में भी दिखी गिरावट
नवंबर के मुकाबले खाने-पीने की चीजों के दाम में भी 1.78 फीसदी की गिरावट इसके पिछले महीने यानी नवंबर के मुकाबले देखी गई है. इसकी मुख्य वजह सब्जियों के दाम में कमी, फल, अंडा, मांस और मछली के अलावा दालों के दाम में भी कटौती की रही है.

रिटेल इंफ्लेशन रेट में भी दिखा था इजाफा
WPI Inflation : हालांकि दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी गई थी और रिटेल इंफ्लेशन रेट 5.69 फीसदी पर रही थी. ये बढ़ोतरी मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल के चलते देखी जाने की बात कही गई है.

Related Articles

Back to top button