बिजनेस

WPI Inflation: थोक महंगाई में हुआ इजाफा, महंगे आलू-प्याज से नहीं मिली राहत..

WPI Inflationमैन्युफैक्चर उत्पादों की कीमतों में तेजी के कारण दिसंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.37% हो गई है. जबकि नवंबर में थोक महंगाई दर 1.89% थी. हालांकि, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी आई है. वहीं, खुदरा महंगाई दर इस अवधि में घटकर 5.22% हो गई, जो नवंबर में 5.48% थी.

आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दिसंबर 2024 में घटकर 8.47 प्रतिशत रह गई, जबकि नवंबर में यह 8.63 प्रतिशत थी. सब्जियों की मुद्रास्फीति नवंबर में 28.57 प्रतिशत के मुकाबले दिसंबर में 28.65 प्रतिशत रही. आलू की महंगाई 93.20 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रही और प्याज की महंगाई दिसंबर में बढ़कर 16.81 प्रतिशत हो गई. हालांकि, खाद्य पदार्थों में अनाज, दालें, गेहूं की महंगाई दिसंबर में कम हुई.

 

Read more Jammu Kashmir: जम्मू कश्मरी में LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट, कई जवान घायल…

 

CPI बेस्ड महंगाई चार महीने के निचले स्तर पर

WPI Inflationईंधन और बिजली की बात करें तो दिसंबर में मुद्रास्फीति घटकर 3.79 प्रतिशत हो गई जो नवंबर में 5.83 प्रतिशत थी. मैन्युफैक्चर वस्तुओं में मुद्रास्फीति 2.14 प्रतिशत रही, जबकि नवंबर में यह दो प्रतिशत थी. खुदरा मुद्रास्फीति के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य कीमतों में कमी के कारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2024 में चार महीने के निचले स्तर 5.22 प्रतिशत पर आ गई.

Related Articles

Back to top button