Business

रोजाना 30 से 40ली दूध देने वाली गायो की नस्ल की जानकारी पाए एक क्लिक में

रोजाना 30 से 40ली दूध देने वाली गायो की नस्ल की जानकारी पाए एक क्लिक में

रोजाना 30 से 40ली दूध देने वाली गायो की नस्ल की जानकारी पाए एक क्लिक में आइये आज हम आपको बताते है इन गायो के बारे में जो आपको मालामाल बनाने में आपका देगी भरपूर साथ तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-

रोजाना 30 से 40ली दूध देने वाली गायो की नस्ल की जानकारी पाए एक क्लिक में

Read Alao: इस युग के युवाओ को बेहद पसंद आई Honda Hornet Bike जो आपको देगी कूलिंग फील

जिन 3 गायों की नस्लों की हम बात कर रहे हैं, उनमें गिर, सिंधी और साहीवाल शामिल हैं. इस नस्ल की गायें बहुत ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती हैं. अगर आप भी गाय पालन करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आप इनमें से किसी भी नस्ल की गाय खरीद सकते हैं. ऐसी गायें कम ही बीमार होती हैं और ज्यादा मुनाफा देती हैं.

रोजाना 30 से 40ली दूध देने वाली गायो की नस्ल की जानकारी पाए एक क्लिक में

इतना देगी फायदा

किसानों के लिए इस तरह की गाय खरीदना काफी फायदेमंद होता है. आमतौर पर, इस नस्ल की गाय खरीदने के लिए आपको ₹60,000 से ₹1,00,000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन गाय का दूध बेचकर आप कुछ ही महीनों में इस खर्च को निकाल सकते हैं.

रोजाना 30 से 40ली दूध देने वाली गायो की नस्ल की जानकारी पाए एक क्लिक में

नीचे बताई गई 3 गायों की नस्लें खरीदकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं-

  1. गिर गाय की नस्ल: गिर गाय को सबसे उन्नत नस्लों में से एक माना जाता है, जिसमें रोजाना 30 से 50 लीटर दूध देने की क्षमता होती है. गुजरात के काठियावाड़ जिले के जंगल में पाई जाने वाली ये गाय हर किसी को नहीं मिलती है. आप गुजरात जाकर इस गाय को खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी.
  2. सिंधी गाय की नस्ल: यह गाय की नस्ल बहुत अच्छी मानी जाती है. यह एक संकर नस्ल है, जिसमें भारतीय देसी गाय को डेन्मार्क में पाई जाने वाली होल्स्टीन फ्रिजियन नस्ल के साथ मिलाकर इस तरह की गाय तैयार की जाती है. यह गाय रोजाना 20 से 25 लीटर दूध देने के लिए जानी जाती है. haryana, Uttar Pradesh और Madhya Pradesh राज्यों में ये गाय ज्यादातर पाई जाती है. आप इसे यहीं से खरीद सकते हैं.
  3. साहीवाल गाय की नस्ल: अगर आप गाय का दूध बेचकर बिजनेस करना चाहते हैं और हर महीने लाखों रुपये कमाना चाहते हैं, तो ये तीनों ही गायों की नस्लें आपके लिए बहुत उपयोगी हैं. अगर आप खेती करने वाले किसान हैं, तो आपके लिए गायों के चारे का इंतजाम करना भी बहुत मुश्किल नहीं है. ऐसे में आप इस बिजनेस को करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button