देश

World News: ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच रूस ने दिया अमेरिका को क्लियर मैसेज

World News रूस ने बुधवार (20 अगस्त 2025) को कहा कि भारत रूस के लिए बहुत मायने रखता है. यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ की धमकियों के बीच संबंधों में आई मजबूती को दर्शाता है, जिन्होंने रूसी तेल खरीद के लिए भारत पर टैरिफ लगाया है. भारत में रूसी दूतावास के रोमन बाबुश्किन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूसी तेल खरीद के लिए भारत पर डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की आलोचना की और कहा कि अमेरिकी दबाव गलत और एकतरफा था. उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम देश आपकी आलोचना करता है तो इसका मतलब है कि आप सब कुछ सही कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की. इस बातचीत में रूस-यूक्रेन युद्ध और द्विपक्षीय सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. भारत ने लगातार यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया है. भारत की रणनीति यह रही है कि वह अमेरिका और रूस दोनों के साथ संतुलन बनाए रखे. जहां अमेरिका भारत का एक बड़ा व्यापारिक और रणनीतिक साझेदार है, वहीं रूस भारत का पारंपरिक सहयोगी है. यही कारण है कि भारत ने रूस से तेल आयात बंद करने की संभावना से इनकार कर दिया.

 

रूस कभी भारत पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा-बाबुश्किन

अमेरिका ने हाल के सालों में आर्थिक प्रतिबंधों को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. बाबुश्किन का मानना है कि इससे डॉलर पर वैश्विक विश्वास भी कम हो रहा है. उन्होंने साफ कहा कि रूस कभी भारत पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा और न ही आर्थिक दबाव डालेगा. इसके विपरीत रूस ने भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति बनाए रखने के लिए स्पेशल सिस्टम विकसित किया है, जिससे यह साझेदारी अमेरिकी दबाव से अप्रभावित रह सके.

 

Read more Daryaganj Building Collapses: बड़ा हादसा, इमारत गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग दबे होने की आशंका… रेस्क्यू जारी…!

 

 

World Newsपुतिन की संभावित भारत यात्रा और त्रिपक्षीय सहयोग

बाबुश्किन ने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल के अंत तक भारत का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. यह यात्रा भारत-रूस संबंधों में नई ऊर्जा भर सकती है. साथ ही रूस ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा को भी बेहद सफल बताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत-रूस-चीन की त्रिपक्षीय बैठक होगी. यह त्रिपक्षीय सहयोग एशिया की भू-राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

Related Articles

Back to top button