World Cup 2025: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के तारीखों का ऐलान, पाकिस्तान के मैच इस देश में कराए जाएंगे…

World Cup 2025 ICC ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है। महिला वर्ल्ड कप का ये 13वां संस्करण होगा, जो 30 सितंबर से 2 नवंबर तक बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेला जाएगा। इस तरह 12 साल बाद भारत में महिला वर्ल्ड कप की वापसी होने जा रही है। 2016 में भारत में महिला T20 वर्ल्ड कप खेला गया था। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगी, जिसने 2022 में न्यूजीलैंड में हुए महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भी हैं, जो सात बार चैंपियन बनी है।
Read more Realme C73 5G: 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme C73 5G, जानें कीमत और फीचर्स…
पाकिस्तान यहां खेलेगी अपने मुकाबले
World Cup 2025 इस टूर्नामेंट के भारत में मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम और विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में शिरकत करने के लिए भारत नहीं आएगी। पाकिस्तान टीम अपने वर्ल्ड कप के मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, भारत अपना पहला मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु में खेलेगी। ये टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला जाएगा, जिसमें कुल 28 लीग स्टेज मुकाबले होंगे। इसके बाद 2 सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा