अन्य खबर

फांसी पर लटकी मिली महिला की लाश, हॉस्पिटल कर्मचारी पर लगा ये आरोप

पेंड्रा। शहर के धोबहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक महिला की लाश फांसी पर लटकी मिली है। परिजन का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी ने मृतिका के साथ छेड़छाड़ की थी, लेकिन थाने जाने के बाद भी पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, उल्टा उसके ऊपर ही मारपीट और गाली गलौच का मामला दर्ज कर दिया, जिससे वो परेशान थी।

इधर, मामले में समझौता करने के लिए चंपा पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मृतिका की मां ने अस्पताल में पदस्थ ड्रेसर रूपेंद्र सिंह भदौरिया पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 2 दिन पहले आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पेंड्रा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button