देश

WHO ने दी चेतावनी- हो जाएं सावधानः कोरोना के नए वेरिएंट ने दी है दस्तक

रायपुर: कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. इस नए वेरिएंट ने लोगों के माथे में टेंशन की लकीर खींच दी है. चीन में कोरोना के नए मामले रिकार्ड तोड़ रहे हैं. पश्चिमी यूरोप के भी कई देशों में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि, कई हफ्तों से कोरोना के गिरते मामलों के बाद अचानक आंकड़ों में होने वाली बढ़ोतरी किसी बड़ी मुसीबत का नजर आने वाला छोटा सा नमूना है.

इन देशों में मिला नया वेरिएंट

बता दें कि, WHO ने हाल ही में माना है कि दुनिया के कई देशों में Deltacron के मामले भी सामने आए हैं. जिन देशों में Deltacron के मामले सामने आए हैं, उनमें फ्रांस, नीदरलैंड्स, डेनमार्क और अमेरिका का नाम भी शामिल है. WHO के मुताबिक, कोविड-19 के वायरस के 5 सब-वैरिएंट हैं- BA.1, BA.1.1, BA.2, BA.2.2 और BA.3. अब जिस वायरस ने चिंता बढ़ा दी है, उसका वैज्ञानिक नाम BA.1 + B.1.617.2 है. माना जा रहा है कि एक ही समय में डेल्टा और ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज से डेल्टाक्रॉन का उदय हुआ है. ब्रिटेन में सबसे पहले इसके केस सामने आए थे.

यहां बिगड़ रहे हालात

बता दें कि, हॉन्गकॉन्ग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते रविवार को यहां कोविड के 32,430 नए केस सामने आए थे. वहीं 264 लोगों की मौत हो गई थी. हॉन्गकॉन्ग के नेता ने कहा कि, शहर के 3,00,000 लोग घर में आइसोलेट हैं. जहां एक तरफ दुनिया में कोविड के नियमों में छूट दी जा रही है. वहीं यहां नियमों को और सख्त किया गया है. हॉन्गकॉन्ग में दूसरे जगहों से आए लोगों और किसी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के लिए 21 दिन के क्वारंटीन का नियम बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button