Avneet Kaur Photos: व्हाइट लेसी ड्रेस पहन अवनीत कौर ने बिखेरा जलवा, नए लुक पर थम जाएंगी निगाहे

Avneet Kaur Photos: व्हाइट लेसी ड्रेस पहन अवनीत कौर ने बिखेरा जलवा, नए लुक पर थम जाएंगी निगाहें, छोटे पर्दे से बॉलीवुड का सफर तय कर चुकीं अवनीत कौर अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी जलवा बिखेर रही हैं। सिर्फ 22 साल की उम्र में अवनीत कौर ने कान्स में डेब्यू किया है और उनके लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. चर्चों के बीच अवनीत कौर का पहला कान्स लुक सामने आया है. इस लुक में अवनीत कौर सफेद रंग की लेसी ड्रेस पहने किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. सोशल मीडिया पर अवनीत कौर के कान्स लुक का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें :-मलाइका अरोड़ा से ज्यादा खूबसूरत दिखती है अमरीश पुरी की बेटी, अपनी फिटनेस से बनाया सबको दीवाना, देखे तस्वीरें
Avneet Kaur का कान्स लुक छाया सोशल मीडिया पर
अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से अपने शानदार लुक का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अवनीत कौर सफेद रंग का फ्लोरल ट्रांसपेरेंट लेसी जंपसूट पहने नजर आ रही हैं. अवनीत के आउटफिट में एक तरफ कंधे पर एक स्ट्रक्चर्ड आउटलाइन था, जो उन्हें बहुत खूबसूरत बना रहा था. वहीं एक्ट्रेस के इस व्हाइट लेसी आउटफिट के साथ एक ट्रेल भी लगा हुआ था.
परी जैसी लग रहीं थीं Avneet Kaur
व्हाइट कलर के लेसी आउटफिट के साथ अवनीत कौर ने अपना मेकअप काफी सॉफ्ट रखा था. उन्होंने विंग्ड आईलाइनर के साथ लाइट कलर की लिपस्टिक लगाकर अपनी आंखों को सजाया था. अवनीत कौर ने कानों में लीफ लुक वाली सिल्वर टॉप्स पहनी थीं, जो उनके लुक को एलिगेंट बनाने में मदद कर रही थीं. अवनीत के कान्स डेब्यू लुक को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme का धांसू फोन, शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत
आखिर कान्स क्यों गई हैं Avneet Kaur?
व्हाइट लेसी ड्रेस पहन अवनीत कौर ने बिखेरा जलवा, नए लुक पर थम जाएंगी निगाहें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद अवनीत कौर की किस्मत चमक गई है. अवनीत कौर जल्द ही फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ में नजर आएंगी. जिसका पहला पोस्टर 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है. फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ में अवनीत कौर के साथ शांतनु माहेश्वरी भी नजर आएंगे.