स्वास्थ्य

Wheatgrass Juice Benefits: गर्मियों में इस हरी खास का जूस पीने से शरीर को मिलते हैं जबरदस फायदे, वजन घटाने के लिए भी करता है मदद…

Wheatgrass Juice Benefits व्हीटग्रास या गेहूं के ज्वारे का जूस पिछले कुछ सालों में एक सुपरफूड के रूप में काफी मशहूर हो गया है। यह एक नेचुरल एनर्जी बूस्टर और पोषक तत्वों से भरपूर ड्रिंक है, जो सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद  माना जाता है।

 

व्हीटग्रास जूस को गेहूं के पौधे की कोमल पत्तियों से निकाला जाता है और इसे नियमित रूप से पीने से शरीर को स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं कि व्हीटग्रास जूस पीने से क्या होता है और यह हमारे शरीर के लिए क्यों फायदेमंद है।

व्हीटग्रास जूस पीने से क्या होता है? (Wheatgrass Juice Benefits)

पोषक तत्वों से भरपूर- व्हीटग्रास जूस विटामिन्स, मिनरल्स, एंजाइम्स और एमिनो एसिड्स का एक बेहतरीन सोर्स है। इसमें विटामिन-ए, सी, ई, के और बी-कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। यह शरीर को जरूरी पोषक तत्व देकर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।

यह भी पढ़ें: Chhatisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया खिलाड़ियों का सम्मान, कहा “आपने छत्तीसगढ़ का सिर गर्व से ऊंचा किया”

इम्युनिटी बढ़ाता है- व्हीटग्रास जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और क्लोरोफिल शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाता है, जिससे इन्फेक्शन और बीमारियों का खतरा कम होता है।

शरीर को डिटॉक्स करता है- व्हीटग्रास जूस में मौजूद क्लोरोफिल शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। यह लिवर और ब्लड को साफ करके शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। इससे त्वचा में निखार आता है और पाचन तंत्र भी बेहतर होता है।

पाचन तंत्र को सुधारता है- व्हीटग्रास जूस पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंजाइम्स खाने को पचाने में मदद करते हैं और पेट की समस्याओं जैसे एसिडिटी, कब्ज और गैस को दूर करते हैं। यह आंतों की सफाई करके पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाता है।

एनर्जी बूस्टर- व्हीटग्रास जूस पीने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर की थकान को दूर करके एनर्जी लेवल को बढ़ाते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो अक्सर थकान महसूस करते हैं या जिन्हें एनर्जी की कमी रहती है।

वजन घटाने में मददगार- व्हीटग्रास जूस वजन घटाने  में भी मदद करता है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है, लेकिन यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर फैट बर्न करने में मदद करता है और भूख को कंट्रोल करता है

Wheatgrass Juice Benefitsत्वचा और बालों के लिए फायदेमंद- व्हीटग्रास जूस त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और क्लोरोफिल त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं। यह मुंहासे, झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।

Wheatgrass Juice Benefitsखून की कमी दूर करता है- व्हीटग्रास जूस में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है, जो खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में मदद करता है। यह हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाकर शरीर में ऑक्सीजन फ्लो को बेहतर बनाता है।

Related Articles

Back to top button