Business

Whatsup New rule: WhatsApp का बड़ा फैसला! 1 जून से WhatsApp पर हर SMS के लिए देना होगा इतना रुपए

Whatsup New rule नई दिल्ली: यूजर्स को मेटा जल्द ही बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। दरअलस जून से WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए भुगतान करना होगा। जी हां कंपनी एक जून से कई यूजर्स को लेकर कई बड़े फैसले लेने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत प्रति मैसेज में 2.3 रुपए देने होंगे। यह नियम 1 जून से लागू हो जाएगा। इसका असर भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों के कारोबार पर देखने को मिलेगा। WhatsApp के नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनियों जैसे अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का कम्यूनिकेशन बजट बढ़ जाएगा। दरअसल नॉर्मल इंटरनेशनशल वेरिफिकेशन ओटीपी के मुकाबले वॉट्सऐप से वेरिफिकेशन करना सस्ता होता था।

इससे पहले तक लोकल SMS भेजने के लिए टेलिकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति SMS चार्ज करती थीं, जबकि इंटरनेशनल प्राइस 4.13 रुपये प्रति SMS था, जबकि वॉट्सऐप की ओर से इंटरनेशनल SMS के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाता था, जिसे बढ़कर 2.3 रुपये प्रति SMS कर दिया गया है

Whatsup New rule बता दें कि भारत में एंटरप्राइजेज मैसेज में रैपिड ग्रोथ दर्ज की जा रही है, जिसका मार्केट शेयर करीब 7600 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें SMS,पुश मैसेज, ओटीपी वेरिफिकेशन, ऐप्लिकेशन लॉगिन, वित्तीय लेनदेन, सर्विस डिलीवरी जैसे मैसेज शामिल है

Related Articles

Back to top button