बिजनेस

WhatsApp Unified Call Hub: WhatsApp में आया नया Unified Call Hub, जानें किसे मिलेगा ये फीचर और क्या होंगे इसके फायदे.

WhatsApp Unified Call Hub:    वैसे तो वर्तमान में WhatsApp सभी लोग यूज करते है  WhatsApp यूजर्स लंबे समय से कुछ खास कॉलिंग फीचर्स का इंतजार कर रहे थे. अब Unified Call Hub फीचर के आने से कॉल करना बहुत आसान हो गया है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर iOS यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है।

Read More: Indian Overseas Bank SO Vacancy 2025: “Indian Overseas Bank” में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक, यहां देखें पात्रता मानदंड और जल्द कर लें अप्लाई!

WhatsApp for iOS में नया अपडेट

लेटेस्ट WhatsApp for iOS 25.27.73 वर्जन में यह.. नया फीचर शामिल है. WABetaInfo वेबसाइट के मुताबिक, इसके जरिए यूजर्स आसानी से नंबर डायल करके कॉल कर पाएंगे, और किसी का नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी.

स्क्रीनशॉट में दिखा नया डायलर

बहुत दिनों से संकेत मिल रहे थे कि WhatsApp में नया डायलर शामिल किया जाएगा. सामने आए स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा है कि कॉलिंग अब और सुविधाजनक होगी. यूजर्स को कॉल लिस्ट, कॉल शेड्यूल करने का विकल्प और फेवरेट्स में मार्क करने का ऑप्शन मिलेगा.

नया फीचर ऐप में ऐसे काम करेगा

कॉल टैब में पहले जैसी कॉल हिस्ट्री देखने के अलावा अब शेड्यूल किए गए कॉल्स भी दिखाई देंगे

नया डायलर फोन के डायलर की तरह काम करेगा, यानी नंबर डायल करने के बाद सीधे कॉल का विकल्प मिलेगा

साथ ही फेवरेट टैब में आप उन लोगों को जोड़ सकते हैं जिन्हें आप अक्सर कॉल करते हैं.

Reda More: Rashifal 2025: दशहरा पर आज इन पांच राशि वालों के बनेंगे बिगड़े काम और चमक उठेगी किस्मत, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल!

यह फीचर्स केवल इन्हे मिलेगा

आपको बता दे कि यह नया फीचर केवल चुनिंदा iOS यूजर्स को ही मिल रहा है. बाकी यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि सुनिश्चित किया गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह फीचर जल्द ही उपलब्ध होगा.

Related Articles

Back to top button