WhatsApp New Year 2026 Update: नए साल में WhatsApp लाया शानदार फीचर, Animated Stickers, Status और Video से अपनों को करें Wish

WhatsApp New Year 2026 Update: नए साल 2026 के स्वागत को और खास बनाने के लिए WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए फेस्टिव फीचर्स पेश किए हैं। अब यूज़र्स नए साल की खुशियां बिल्कुल नए स्टिकर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं वीडियो कॉल्स को भी सेलिब्रेशन मोड में भी अपग्रेड किया है। क्या खास है आइए जानते हैं।
WhatsApp में आमतौर पर एक दिन में 100 अरब से ज्यादा मैसेज और करीब 2 अरब कॉल्स होती हैं। लेकिन जैसे ही पूरी दुनिया नया साल सेलिब्रेट करती है, ये आंकड़े और भी बढ़ जाते हैं। कहीं दूर देश में रहने वाले परिवारों को जोड़ने वाली वीडियो कॉल्स हों या फिर ग्रुप चैट्स में चल रही आख़िरी वक्त की पार्टी प्लानिंग, न्यू ईयर के मौके पर WhatsApp हर रिकॉर्ड तोड़ देता है।
इन आंकड़ों के पीछे की एक ही सोच है दूरी चाहे जितनी भी हो, अपनों को कैसे भी करीब लाना है। जिसमें कोई नए साल की शुभकामना का छोटा सा मैसेज भेज रहा हो, या फिर आधी रात किसी को अपने से कॉल पर बात करना हो। इसके साथ ही वीडियो कॉल के ज़रिए मुस्कान साझा कर रहा हो, ऐसे हर खास पल में WhatsApp एक अहम भूमिका निभाता है।
इस बार जश्न को और रंगीन बनाने के लिए WhatsApp ने हॉलिडे सीज़न के दौरान कई नए फेस्टिव फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। यूज़र्स नए साल की शुरुआत को खास बनाने के लिए एक्साइटमेंट से भरा नया स्टिकर पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, वीडियो कॉल्स के दौरान अब फायरवर्क्स, कंफेटी और स्टार एनिमेशन जैसे विज़ुअल इफेक्ट्स भी ऑन किए जा सकते हैं, जो अब काउंटडाउन के आख़िरी पलों में स्क्रीन को रोशनी से भर देंगे। नए साल के जश्न में WhatsApp न सिर्फ बातचीत का अच्छा जरिया बनेगा, बल्कि खुशियों और जुड़ाव का अहम हिस्सा भी बन चुका है।
WhatsApp ने स्टेटस फीचर को बेहतर बनाने के साथ-साथ ग्रुप चैट टूल्स को भी पहले से ज्यादा स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बना दिया है।
यह मिलेगा Status फीचर में
अब यूजर्स बिना ज्यादा मेहनत के शानदार न्यू ईयर स्टेटस बना सकते हैं। जिसमें Animated New Year Status और Animated New Year Status, Text और Emoji का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलेगा। इन नए ऑप्शन्स की मदद से आपका स्टेटस प्रोफेशनल और सबसे हटकर दिखेगा।
अब आप WhatsApp ग्रुप में ही पार्टी या फिर किसी भी इवेंट को बना सकते हैं। इतना ही नहीं इसे आप भूले नहीं उसके लिए उसे पिन कर सकते हैं। जिससे सभी मेंबर्स को डेट, टाइम और जगह की जानकारी एक नजर में मिल जाएगी।
Polls से तुरंत फैसला
कौन-सी फिल्म देखनी है? खाने में क्या ऑर्डर करना है? अब ऐसे सवालों के जवाब ग्रुप पोल्स के जरिए कुछ ही सेकंड में तय हो जाएंगे।
Live Location Sharing
WhatsApp New Year 2026 Updateइतना ही नहीं पार्टी के दिन किसी को भटकना नहीं पड़े इसके लिए लाइव लोकेशन शेयर करें, ताकि सभी लोग आसानी से वेन्यू तक पहुंच सकें और सुरक्षित रहें।



