रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Whatsapp New:-WhatsApp लेकर आया या फीचर! अब मैसेज खोले बिना देखें तस्वीरें और वीडियोज, खुशी से झूम उठे यूजर्स

Whatsapp New नई दिल्ली. लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) हर कुछ समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स जारी करता रहता है. अगर आप वॉट्सएप के नए अपडेट्स को डाउनलोड करते हैं तो आपको इन नए फीचर्स को यूज कर सकेंगे. आज हम आपको वॉट्सएप के एक नटीए फीचर के बारे में बता रहे हैं जिससे आप मैसेज को खोले बिना ही इमेज और वीडियो के प्रीव्यू देख सकेंगे.

WhatsApp का नया फीचर

खबरों की मानें तो वॉट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से आप मैसेज को खोले बिना ही आप उसमें आने वाले तस्वीरों और वीडियोज का प्रीव्यू देख सकेंगे. इस फीचर से आपको मैसेज खोले बिना ही पता लग जाएगा कि इसमें क्या भेजा गया है. याद रहे, अगर आपके पास ये तस्वीरें और वीडियोज डाक्यमेन्ट्स में आएंगे, तो ही ये फीचर काम आएगा.

फाइल खोले बिना ही देखें फुल प्रीव्यू

Whatsapp New  WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्यूमेंट प्रिव्यू फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.5.11 पर रोल आउट किया जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म का कहना है कि वॉट्सऐप आने वाले अपडेट्स में इमेज प्रिव्यू को जारी करने की योजना बना रहा है. तब तक, डाक्यमेन्ट्स के लिए प्रिव्यू फीचर केवल पीडीएफ फाइलों के लिए उपलब्ध है. जल्द ही, तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो को भी इसी तरह से देखा जाएगा, और आपको फाइल को शेयर करने या फिर डाउनलोड करने से पहले उसके कंटेंट का अंदाजा हो जाएगा.

आपको बता दें कि फिलहाल वॉट्सऐप के इस फीचर को iOS यानी ऐप्पल यूजर्स के लिए कब तक जारी किया जाएगा, इस बारे में कोई सूचना नहीं आई है.

Related Articles

Back to top button