टेक्नोलोजी

WhatsApp Nano: यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, WhatsApp से भी बनेगी Nano Banana Image, यहां जानें पूरा प्रोसेस…

WhatsApp Nano  के करोड़ों यूजर्स के लिए अब Google Gemini के Nano Banana जैसे ट्रेंडिंग इमेज बनाना आसान हो गया है। वाट्सऐप के जरिए ही यूजर्स अपनी पसंद के ट्रेंडिंग इमेज क्रिएट कर पाएंगे। इसके लिए Perplexity AI ने एक फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से अपने वाट्सऐप के जरिए ही पसंदीदा इमेज क्रिएट कर पाएंगे। उन्हें अपने फोन में किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने या फिर कोई अन्य वेबसाइट विजिट करने की आवश्यकता नहीं होगी।

 

WhatsApp से बनाएं Nano Banana इमेज

Perplexity AI के को-फाउंडर और सीईओ अरविंग श्रीनिवास ने अपने LinkindIn अकाउंट से यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि यूजर्स अपने वाट्सऐप पर ही Perplexity टूल के जरिए AI इमेज एडिट कर पाएंगे। इसमें यूजर को नेचुरल और आसान प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा। इमेज की क्वालिटी दिए गए प्रॉम्प्ट या कमांड पर निर्भर करेगा।

 

क्या है तरीका?

गूगल जेमिनी के नैनो बनाना वाले ट्रेंड जैसा इमेज क्रिएट करने के लिए यूजर्स को गूगल एआई स्टूडियो या जेमिनी ऐप की जरूरत नहीं होगी। यूजर को बस अपने वाट्सऐप पर जाना होगा और +1 (833) 436-3285 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद Perplexity के साथ नैनो बनाना इंजन का एक्सेस मिल जाएगा।

 

इस वाट्सऐप चैट बॉट से आप कम्युनिकेशन शुरू करते हुए जैसी तस्वीर बनाना चाहते हैं उसके लिए फोटो अपलोड करके प्रॉम्प्ट सेंड करना होगा। नैनो बनाना में दिए गए प्रॉम्प्ट का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप अपनी लैंग्वेज में आसान प्रॉम्प्ट भी यूज कर सकते हैं। आप चाहे तो तेजी से वायरल हो रहे साड़ी ट्रेंड हो या फिर 4K रेट्रो प्रोट्रेट वाला ट्रेंड, आप अपनी पसंद के फोटो इस चैटबॉट के जरिए क्रिएट कर पाएंगे।

 

Read more Cg News: सीसरिंगा से महलंग सहसपुर मार्ग के लिए 6.91 करोड़ की मंजूरी

 

 

WhatsApp NanoPerplexity ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस नए नैनो बनाना स्टाइल वाले ट्रेंड की इमेज क्रिएट करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे या यह सुविधा फ्री में उपलब्ध रहेगी। गूगल फिलहाल इस फीचर के लिए चार्ज नहीं करता है। गूगल ने इस नैनो बनाना फीचर को पिछले महीने 26 अगस्त को लॉन्च किया था। लॉन्च के साथ ही यह फीचर यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button