WhatsApp; कंप्यूटर और लैपटॉप पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप? Windows App को कहा अलविदा, अब क्या करें आप?

WhatsApp अगर या कंम्प्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp चलाते हैं तो जान लीजिए कि Meta इसे बंद कर सकता है। WhatsApp के कई वर्जन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल होते हैं। जैसे Android, iOS, iPadOS, macOS, wearOS और Windows आदि। Meta सभी प्लेटफॉर्म के लिए व्हाट्सएप का अलग नेटिव वर्जन उपलब्ध कराता है ताकि ऐप उस प्लेटफॉर्म पर बेस्टपरफॉर्म कर सके। अब Meta नेटिव ऐप बंद करने वाला है।
नेटिव ऐप की जगह आएगा Web Wrapper
Windows के लिए WhatsApp का नया बीटा वर्जन कुछ दिनों पहले आया है। वो एक नेटिव ऐप नहीं बल्कि Web Wrapper है। इसका मतलब है कि Windows के लिए WhatsApp की नेटिव ऐप का बीटा वर्जन एक वेबसाइट के जैसे काम करेगा। इसे एक ऐप की तरह बनाया गया है। नया इंटरफेस दिखने में बिल्कुल अलग है। इसे बनाना और अपडेट रखना डेवलपर्स के लिए आसान रहेगा। हालांकि इसके बदलावों की वजह से यूजर्स को परेशानी हो सकती है।
भारी पड़ेगा Web Wrapper
Web Wrapper वर्जन नेटिव ऐप के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा रैम इस्तेमाल करते हैं। इससे उन यूजर्स के सिस्टम स्लो हो सकते हैं जिनके PC में रैम कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद Meta ने स्वीकार किया है कि WhatsApp की नए वेब बेस्ड ऐप नेटिव ऐप से स्लो होगी।
स्पीड और स्मूदनेस पर असर
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Windows 10 और 11 के लिए जो Fluent Design System होता है, वो इस Web Wrapper में नहीं है। यह ऐप सिस्टम के बाकी ऐप से मेल नहीं खाता है। ऐसे में जो यूजर्स स्पीड और स्मूदनेस की वजह से WhatsApp की
सकते हैं।
Read more Chhatisgarh Samachar: कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम सतनामी समाज का गौरव है – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
Meta Web Wrapper क्यों ला रहा है ?
WhatsApp का Web Wrapper वर्जन स्लो और डिजाइन में अच्छा नहीं होगा, लेकिन इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स होंगे जो यूजर्स को मिलेंगे। ये फीचर्स नेटिव ऐप में मौजूद नहीं हैं। इसकी मदद से ऐप तेजी से अपडेट होगा और क्रॉस-प्लेटफॉर्म सिंकिंग कर सकेगा। इसके साथ ही एक ही कोडबेस पर काम करने वाले इस ऐप के लिए Meta आसानी से फीचर्स लॉन्च कर सकेगा