WhatsApp ने भारत में 18 लाख अकाउंट्स किए बंद,कंपनी ने लिया एक्शन

नई दिल्ली: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (Whatsapp) ने मंगलवार को कहा कि उसने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में जनवरी के महीने में भारत में 18,58,000 खराब अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है.
जनवरी महीने में लिया एक्शन
कंपनी ने कहा कि उसे देश से एक ही महीने में 495 शिकायतें मिलीं और उनमें से 24 पर जनवरी में कार्रवाई की गई. व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने जनवरी 2022 के लिए अपनी आठवीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है.’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि नई मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सएप ने जनवरी में 18 लाख से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है.’
इस वजह से बंद हुए अकाउंट्स
कंपनी ने कहा कि साझा किए गए डाटा में व्हाट्सएप द्वारा 1 से 31 जनवरी के बीच दुरुपयोग का पता लगाने के दृष्टिकोण का उपयोग करके प्रतिबंधित भारतीय खातों की संख्या पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें इसके ‘रिपोर्ट फीचर’ के माध्यम से उपयोगकर्ताओं से प्राप्त नकारात्मक प्रतिक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए की गई कार्रवाई भी शामिल है.
यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाया कदम
कंपनी ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षो में, हमने अपने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डाटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है.’
यह भी पढ़ें: बार-बार रिचार्ज करवाने का झंझट खत्म, JIO ने पेश किया ये शानदार प्लान
कंपनी ले रही एक्शन
आपको बता दें कि मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने जनवरी में फेसबुक के लिए 13 नीतियों में 1.16 करोड़ से अधिक सामग्री और इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में 32 लाख से अधिक सामग्री को हटा दिया. नए आईटी नियम 2021 के तहत, 50 लाख से अधिक यूजर्स के साथ बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी.



