देश

WEST Bengal Governer: इस राज्य के राज्यपाल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

WEST Bengal Governer पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक घटनाक्रम तेज होते चले जा रहे हैं। इस बीच राज्य से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें ये धमकी ईमेल के जरिए गुरुवार को मिली है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट पर है और राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

उड़ा देने की धमकी दी गई

सामने आई जानकारी के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को “उड़ा देने” की धमकी दी है। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया- “आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। हमने डीजीपी को सूचित कर दिया है और उनसे उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है।”

 

Read more Rashifal For Today: मकर राशि वालों आज का दिन नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है, पढ़िए दैनिक राशिफल

 

सीएम ममता को दी गई जानकारी

लोक भवन के अधिकारी ने बताया है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मिली धमकी के मामले के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सूचित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर काम कर रहे हैं।

 

राज्यपाल को मिली है Z+ सिक्योरिटी

WEST Bengal Governerपश्चिम बंगाल के राज्यपाल को मिली जान से मारने की मिली धमकी के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। आपको बता दें कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस को वर्तमान समय में जेड-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। अब उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 60-70 केंद्रीय पुलिस कर्मी तैनात हैं

Related Articles

Back to top button