मनोरंजन

बॉलीवुड के जाने माने और चहिते सितारे ने बताई अपने संघर्ष की बात, बीते दिनों को याद कर दर्द से भरा दिल

बॉलीवुड के जाने माने और चहिते सितारे ने बताई अपने संघर्ष की बात, बीते दिनों को याद कर दर्द से भरा दिल , नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड की एक बहुत ही फेमस कलाकार कार्तिक आर्यन के बारे में जानकारी देने वाले हैं. दोस्तों आपको बता दे कि इस एक्टर की आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर बहुत चर्चा चल रही है. दोस्तों इस फिल्मों में कार्तिक आर्यन गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाने वाले हैं. या फिल्म कबीर खान के नेतृत्व में बन रही है और साजिद नदिया वाला इसके प्रोड्यूसर है. दोस्तों दिन शनिवार को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे कि दर्शकों ने काफी पसंद किया और अब फ्रेंड्स इसकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दे की कार्तिक आर्यन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए स्वयं को बहुत असहाय महसूस किया.

यह भी पढ़े :Royal Enfield के दीवाने अपना दिल धाम के रखे ,क्योंकि सबके दिलो पर राज करने जल्द एंट्री लेंगी Royal Enfield Guerrilla 450

दोस्तों साल 2011 में कार्तिक आर्यन ने फिल्म प्यार का पंचनामा से अपने शुरुआत की थी और इन 13 सालों में एक्टर की लाइफ में बहुत सारे बदलाव देखने को मिले हैं. ऐसे में जब उन्होंने अपने इंडस्ट्री के सफर को याद किया तो आपको बता दे की ट्रेलर लॉन्च के दौरान अमित नेट से पूछा गया की क्या उन्होंने कभी अपने करियर की शुरुआत में फिल्म में अपने किरदार की तरह विकलांग महसूस किया था.उन्होंने बताया कि विकलांगता तो नहीं लेकिन आशा है जरुर महसूस किया जो की जीवन में हर किसी के साथ होता है. हर चीज में उतार-चढ़ाव आते हैं और हर किसी के अपने संघर्ष थे. मेरे भी कुछ अंगद तो थे और मैं भी अपनी इस यात्रा को सफल बनाया और इस मुकाम तक पहुंचा.

बॉलीवुड के जाने माने और चहिते सितारे ने बताई अपने संघर्ष की बात, बीते दिनों को याद कर दर्द से भरा दिल

अपने वीटो को दोनों को याद कर अभिनेता ने बताया कि ऐसे कई सारे उदाहरण थे जब मैं महसूस हुआ लेकिन जब मैं अपने मां और पिताजी के संघर्षों मेहनत और जुनून को दिखा तो मैंने उसे शिक्षा ली और मेरा ऐसा मानना है कि दर्द के बिना कोई काम सफल नहीं होता. अब मैं जहां खड़ा हूं और मैं इतनी शानदार फिल्म ला रहा हूं तो संभव है कि इसके पीछे मेरी कुछ मेहनत लगी होगी और ताकत भी. इसके पीछे कई सारे बलिदानों की आवश्यकता होती है और मुझे गर्व है कि मैं इसमें सक्षम हूं. साथी उन्होंने बताया कि कभी-कभी और सहायता आ जाती है लेकिन आपको हर चीज को एक चुटकी नमक के साथ लेना होता है.

यह भी पढ़े :Royal Enfield के दीवाने अपना दिल धाम के रखे ,क्योंकि सबके दिलो पर राज करने जल्द एंट्री लेंगी Royal Enfield Guerrilla 450

दोस्तों इसी के साथ एक्टर ने अपने फिल्म में किए गए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की बात भी की और बताया कि मैं 1 साल तक चीनी नहीं खाई और समय ऐसा भी था जब मैं दिन में केवल एक बार भोजन कर रहा था. मैंने डेढ़ साल तक कोई दूसरी फिल्म नहीं कि मैं एक रोबोट एक मशीन जैसा बन गया था जो की बस उठेगा और कबीर सर ने कहां होगा और यह मेरे करियर की ऐसी फिल्म है जिसपर मुझे हमेशा गर्व रहेगा. साथी उनके द्वारा बताया गया कि यह फिल्म जल्दी ही 14 जून को सिनेमाघर में दर्शकों के द्वारा देखी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button