तेजी से बढ़ रहे डेंगू बुखार के जाने कारण और symptoms
डेंग्यू एक वायरल बुखार है
एडीज एजिप्टी नामक संक्रमित मादा मच्छर के काटने से फेलती है
डेंगू होने पर मरीज को 2 से 7 दिन तक तेज बुखार चढता है
डेंगू होने पर अचानक तेज बुखार आता है
डेंगू होने पर सिर में आगे की और तेज दर्द होता है
आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द
मांसपेशियों (बदन) व जोडों में दर्द बरदास के बाहर होता है
डेंगू के सबसे आम लक्षण होता है स्वाद का पता न चलना व भूख न लगना
डेंगू बुखार में चक्कर आना
जी घबराना उल्टी आना
शरीर पर खून के चकते एवं खून की सफेद कोशिकाओं की कमी
बैचेनी रहना व लगातार कराहना
सबसे घातक वायरल होता है
ज्यादा से ज्यादा मरीज को आराम की सलाह दें
मरीज को अस्पताल से छुट्टी देने के मापदण्ड है
बिना दवा दिये 24 घण्टे तक बुखार न आना तभी जाने दिया जा सकता है