55 रुपये किराया देकर आधे कमरे में रहते थे सलीम खान देखे

उन्होंने परिवार की विरासत छोड़ मुंबई में कदम रखा था

सलीम खान बॉलीवुड के फेमस एक्टर है

उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री दि एंग्री यंग मैन में बताया है कि कैसे उन्होंने 55 रुपये के कमरे से करियर की शुरुआत की थी

उन्हें पत्नी सलमा से प्यार हुआ था.मेरा पहला एम्बिशन था कि मैं इतना कमाऊं कि वो पूरा कमरा किराए पर ले सकू

जो कि 110 रुपये का था. लेकिन मेरी वो ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हुई

सलमा पड़ोस में ही रहती थीं, वो उस दौरान 17 साल की थीं

मैं 24 का. तब उनका नाम सुशीला चरक हुआ करता था. शादी के बाद उनका नाम बदला

सलीम और सलमा के बारे में उनके परिवार को पता चला जो धर्म सामने आया

सलीम ने फिल्मो के साथ कई एड्स किये जिससे काफी पैसा कमाया