सोने की कीमतों (Gold Rate) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है और बीते एक सप्ताह में भी इसके भाव में बड़ा चेंज आया है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर पहले हफ्तेभर में इसके रेट्स में आए बदलाव पर एक नजर डाल लेना बेहद जरूरी है कि क्या ये सस्ता हुआ है या फिर महंगा.
बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी एक हफ्ते में ये महंगा हो गया है. हालांकि अपने ऑल टाइम हाई (Gold All Time High) से ये अभी भी काफी सस्ता मिल रहा है. आइए जानते हैं, 24,22, 20 और 18 कैरेट सोने का लेटेस्ट प्राइस.
सबसे पहले बताते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के भाव (MCX Gold Rate) के बारे में, तो यहां पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 11 जुलाई (शुक्रवार) को 10 ग्राम सोने का दाम 97,818 रुपये था, जो कि बीते शुक्रवार 18 जुलाई को उछलकर 98,015 रुपये पर पहुंच गय..
मतलब सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में 24 Karat Gold Rate में 197 रुपये की मामूली इजाफा हुआ है.
Gold Price में इस बढ़ोतरी के बाद भी ये अपने लाइफ टाइम हाई लेवल से काफी नीचे हैं. बता दें कि एमसीएक्स पर सोने का उच्चतम स्तर 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम है और इससे तुलना करें, तो अभी भी ये 3063 रुपय. प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है.
घरेलू मार्केट में क्या है भाव? एमसीएक्स के बाद नजर डालते हैं घरेलू मार्केट में सोने की लेटेस्ट कीमतों के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 11 जुलाई 2025 को यहां पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का रेट 97,473 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं बीते शुक्रवार 18 जुलाई को ये उछाल के साथ 98,243 रुपये पर पहुंच
ज्वेलरी में 22-18 कैरेट का यूज
Gold Jewellery बनवाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोने (22 Karat Gold) का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं कुछ लोग इसे 18 कैरेट.सोने में भी तैयार करवाते हैं. अगर आप गोल्ड खरीदने के दौरान उसकी क्वालिटी को चेक करना चाहते हैं,
तो ये बेहद आसान है. दरअसल, उस पर अंकित हॉलमार्क से इसकी शुद्धता के बारे में जान सकते हैं. दरअसल, 24 कैरेट Gold के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित होता है.