दुर्गा पंडाल में पहुंचे कई दिग्गज सितारे 

रानी मुखर्जी के साथ काजोल भी भी दिखाई दी

सबने मिलकर काफी फोटो क्लिक करवाई

रानी और जया मुंबई में जुहू के पास दुर्गा पंडाल में गए थे

जया और रानी की नाराज़गी ख़त्म होते दिखाई दी

जया और रानी में दोस्ती के आसार नज़र आ रहे है

जया ने रानी को तेजी से गले लगाया

रानी ने गोल्डन और काजोल ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी

दोनों बेहद खुबसुरत लग रही थी

अयान मुखर्जी और मौनी रॉय भी पहुंची थी