सना मकबूल बानी बिग्ग बॉस की विनर करोड़पति बॉयफ्रंड के साथ किया सेलिब्रेट देखे

इसी इस सीजन में फेमस रैपर नैजी ने दूसरे रनरअप रहे

सना टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस है

सना की जीत पर उनके फैंस के साथ-साथ उनकी मां और बहन भी दिल खोलकर अपनी खुशी जाहिर की

जो एक्ट्रेस की जीत के लिए सबसे ज्यादा खुश था और वो थे उनके कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी, जो खुद भी वहां मौजूद थे

श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की, जिसमें सना खुशी से झूम रही हैं

उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड श्रीकांत के साथ जीत की खुशी मनाई

सना मकबूल ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखा है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मिस्ट्री मैन बडीलोन के फाउंडर श्रीकांत बुरेड्डी हैं

बडीलोन एक पर्सनल लोन देने वाली वाली कंपनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना मकबूल कथित तौर पर इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं