साई केतन राव और शिवांगी खेडकर की आंखों ही आंखों में मोहब्बत जताना भी नहीं आता देखे

ग्रैंड फिनाले में साई की मां के अलावा खास दोस्त शिवांगी खेडकर भी आईं

साई केतन बिग्ग बॉस में टॉप 5 तक पहुंच गए

दोनों का आंखों ही आंखों में प्यार देख फैंस ने भी उनपर अपना दिल कुर्बान कर दिया

सबसे पहले शिवांगी ही उनसे घर में मिलने पहुंची थीं

जहां दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगा लिया। शिवांगी के नाम पर होस्ट अनिल कपूर ने भी साई की खूब टांग खींची

अनिल कपूर ने साई केतन राव की मम्मी से इस रिश्ते को लेकर पूछा तो उन्होंने अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी

उन्होंने कहा कि उन्हें शिवांगी पसंद हैं

शादी की बात पर उन्होंने बोला कि अभी इसमें समय है

साई केतन राव जब एविक्ट होकर स्टेज पर आएं, तब उन्होंने शिवांगी से सिर्फ हाथ मिलाया