शहीद की पत्नी का झलका दर्द बोली तुम बच्चा खो सकती हो

शहीद कपूर ने मीरा के साथ 2015 में शादी की थी

शहीद मीरा ने एक साल बाद अपनी एक बेटी मिशा को जन्म दिया

मीरा की प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल भरी थी  उन्हें काफी महीनो तक बेड रेस्ट पर रहना पड़ा था

मीरा ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी मीरा ने कहा मेरी पहली प्रेग्नेंसी में 21 साल की थी

मै जब 4 महीने की प्रेग्नेंट थी तब मेरा लगभग मिसकैरेज होने वाला था

जब मै डॉक्टर के पास सोनोग्राफी करवाने गई तो उनका कहना था आप कुछ पल में अपना बेबी खो सकती है

मीरा ने बताया उन्हें ढाई महीने तक डॉक्टर की निगरानी में रहना पड़ा  शहीद का कहना था की हम घर पर ही बेड का सेटअप कर देंगे वो घर जाने दे

तमाम मुश्किल के साथ एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम कपल ने मिशा रखा

डॉक्टर्स का कहना था बेटी का जन्म किसी चमत्कार से कम नहीं है