लेकिन टीम में अगर सुंदर को रखा गया है तो फिर उनसे गेंदबाजी कराई जा सकती थी, क्या पता वे एक और विकेट लेकर टीम को थोड़ी ठीक स्थिति में पहुंचा सकते थे। फिलहाल तो जो हालात हैं, उससे लगता है कि टीम इंडिया थोड़ी सी पीछे है, अब तीसरे दिन का खेल तय करेगा कि मैच किस ओर जाएगा।