शादी की सवाल पर शरमाई जाहिर की सोना
इन दिनों जहीर इकबाल संग अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
सोनाक्षी ने जाहिर के लिए अपने प्यार का इकरार कर दिया
सोनाक्षी और जाहिर अकसर मिडिया पर स्पोर्ट होते नजर आते है
सोनाक्षी अपने बॉयफ्रैंड जाहिर इकबाल के साथ जरा हट के जरा बच के सक्सेस पार्टी में पहुंची
सोनाक्षी और जाहिर ने एक साथ वेन्यू में एंट्री की
और रेड कॉरपेट पर पेपराजी को पोज भी दिए
इस दौरान पेपराजी ने सोना से पूछा शादी कब है
इस सवाल पर अभिनेत्री सोनक्षी शर्माने लगी
मिडिया और रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनक्षी और जाहिर जल्द ही सगाई करने वाले है