शादी कब करनी चाहिए? किससे करनी चाहिए? पार्टनर कैसा होना चाहिए?...शादी को लेकर इस तरह के सवाल अक्सर हर किसी के मन में आते हैं। मशहूर कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने अपनी कुछ वीडियो में
इन सवालों के जवाब दिए हैं। जया किशोरी का कहना है कि शादी कोई रोज-रोज नहीं करता इसलिए हमें इस चीज का निर्णय बेहद सोच समझकर लेना चाहिए। जानिए शादी को लेकर क्या हैं जया किशोरी के विचा
शादी कब करनी चाहिए?
जया किशोरी कहती हैं कि शादी तब करनी चाहिए जब लड़का और लड़की दोनों समझदार हैं, दोनों खुश हैं और एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शादी कोई दिखावे के
लिए थोड़ी की जाती है कि करना है बस। शादी प्रेम का बंधन है किसी के साथ जीवन भर बिताना है वो भी एक कमरे में। उसके लिए सोच समझकर काम करना है।
शादी करते समय इस बात पर जरूर दें ध्यान
जया किशोरी ने एक सेमिनार के दौरान बताया कि शादी कैसे व्यक्ति से करनी चाहिए? जया किशोरी कहती हैं कि शादी जन्म-जन्मांतर का रिश्ता है
इसलिए शादी का निर्णय सोच समझकर लेना चाहिए। शादी का निर्णय लेने से पहले अपने पार्टनर के स्वभाव को अच्छे से जान लें क्योंकि आपको उस व्यक्ति के साथ पूरी जिंदगी बितानी है। अगर आपको अपने पार्टनर का स्वभाव समझ
आता है तो ही शादी का निर्णय लें। शादी की भी ऐसे व्यक्ति से नहीं करनी चाहिए जिसकी सारी बातें आपको अच्छी लगती हैं बल्कि ऐसे इंसान से करनी चाहिए जिसकी कमियों को भी आप स्वीकर कर लें।