हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। हर दिन सोशल मीडिया पर ऐसा कोई न कोई वीडियो तो दिख ही जाता है जिसमें जुगाड़ देखने को मिल जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ समय बिताते हैं तो फिर आपने भी

ऐसे खूब सारे जुगाड़ के वीडियो देखे ही होंगे। कोई अपने काम को आसान करने के लिए जुगाड़ करता है तो कोई पैसा बचाने के लिए जुगाड़ का रास्ता अपनाता है। कोई शौक के लिए जुगाड़ करता है तो किसी को जुगाड़ बहुत पसंद होता है। अभी भी एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

बाथरूम में बंदे ने किया गजब का जुगाड़ अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदे ने बाथरूम के नल में एक पाइप को लगाया हुआ है और वो पाइप ऊपर की तरफ जा रहा है। पाइप पूरी तरह से ऊपर जाने के बाद एक जगह से मुड़ता है और आगे आकर थोड़ा सा झुकता है। वहां अंत में

एक बल्ब लगा हुआ है। समझ में नहीं आता है कि बंदे ने पाइप में बल्ब क्यों लगाया है मगर जैसे ही वो जूम करता है तो सब साफ हो जाता है। उस बल्ब के अंदर कुछ नहीं है और बल्ब पर भी कई सारे छेद हैं। शख्स ने जुगाड़ से शॉवर बनाया जो वो वीडियो में दिखा रहा है। ऐसा जुगाड़ वाला शॉवर पहली बार नजर आया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।