एक बल्ब लगा हुआ है। समझ में नहीं आता है कि बंदे ने पाइप में बल्ब क्यों लगाया है मगर जैसे ही वो जूम करता है तो सब साफ हो जाता है। उस बल्ब के अंदर कुछ नहीं है और बल्ब पर भी कई सारे छेद हैं। शख्स ने जुगाड़ से शॉवर बनाया जो वो वीडियो में दिखा रहा है। ऐसा जुगाड़ वाला शॉवर पहली बार नजर आया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।