IND vs ENG, 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। अब 5वें टेस्ट में भारत के पास सीरीज में हार से बचने का आखिरी मौका होगा।

इस मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर निगाहें टिकी होंगी, जिन्होंने अब तक सीरीज में शानदार खेल दिखाया है।रवींद्र जडेजा से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी, जिन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को जीत से दूर कर दिया था। उन्होंने..

उन्होंने चौथे टेस्ट में गेंद से कमाल किया था और इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब जडेजा के पास 5वें टेस्ट मैच में भी गेंद और बल्ले से कमाल करने का मौका होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा आखिरी टेस्ट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख पाते हैं या नहीं।

रवींद्र जडेजा मौजूदा सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 4 टेस्ट में वह 113.50 के औसत से 454 रन बना चुके हैं। अगर आखिरी टेस्ट में जडेजा दोनों पारियों में कुल मिलाकर 176 रन जड़ देते हैं, तो वह नया इतिहास रच देंगे।

इतिहास रचने की दहलीज पर जडेजा दरअसल, रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 84 टेस्ट की 126 पारियों में 37.86 के औसत से 3824 रन बना चुके हैं। केनिंग्टन ओवल में 176 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लेंगे। इस तरह वह क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में 4000 रन और

300 विकेट लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनके नाम टेस्ट में 330 विकेट भी दर्ज हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों के नाम टेस्ट में 4000+ रन और 300+ विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिनमें भारत के कपिल देव, इंग्लैंड के इयान बॉथम और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी शामिल हैं।