रियलिटी शो पर सब होता है नकली, विनर पहले ही चुन लेते हैं देखे

इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से एक रहीं सुनिधि चौहान के कई दीवाने हैं

सुनिधि चौहान बॉलीवुड की फेमस सिंगर है

उन्होंने कई गाने गाए हैं, साथ ही रियलिटी शो में भी नजर आई हैं

2 अगस्त2024इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से एक रहीं सुनिधि चौहान के कई दीवाने हैं

अपने नए इंटरव्यू में सुनिधि चौहान ने रियलिटी शो जज करने को लेकर बात की

उन्होंने बताया कि आज के वक्त में इन शोज पर कुछ भी असली नहीं होता है

सिंगर के मुताबिक, उस जमाने में रियलिटी शो में चीजें असली होती थीं

सिंगर ने बताया कि उनके लिए सबसे शॉकिंग और परेशान करने वाली बात थी

जब मेकर्स ने उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट के बारे में कहा कि उन्हें उसको आगे बढ़ाना है