मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं टीना दत्ता देखे
वीडियो में वह पूल में डुबकी लगाती और ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं
टीना टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस है
इसमें वह ऑरेंज प्रिंटेड ब्लू मोनोकिनी में नजर आ रही हैं
उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ है
ब्लैक कलर के सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया है
इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए
उन्होंने बंगाली फिल्म ‘पिता माता संतान’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया
इसके बाद वह ऐश्वर्या राय के साथ बंगाली फिल्म ‘चोखेर बाली’ ‘
परिणीता’ में ललिता के किरदार में नजर आईं
टीना ने ‘दस नंबर बारी’, ‘चिरोडिनी तुमि जे अमार’ और ‘सागरकन्या’ जैसी बंगाली फिल्मों में काम किया