भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हिंद फार्मा फैक्ट्री में बुधवार दोपहर क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। फैक्ट्री के केमिकल स्टोर से लीक हुई गैस आसपास के इलाके में फैलने लगी,
जिससे कई लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम, नगर निगम
की फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और बिजली कंपनी का अमला पहुंचा। जांच में पाया गया कि गैस का रिसाव फैक्ट्री परिसर से बाहर तक फैल चुका था।
रिसाव पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद टीम ने कास्टिक सोडा का उपयोग कर क्लोरीन गैस को न्यूट्रल किया।
यह पूरी प्रक्रिया लगभग एक घंटे तक चली, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और गैस से प्रभावित क्षेत्र में कुछ समय तक न जाने की अपील की है।