बिल गेट्स के किस्सों में एक चौकाने वाला किस्सा

बिल गेट्स ने पिया गटर का पानी

बिल गेट्स अपने जीवन के कई अजीबो गरीब किस्से शेयर किये है

माइक्रोसॉफ्ट के को - फाउंडर है बिल गेट्स

बिल गेट्स ने एक पोस्ट में बताया की उन्होंने गटर का पानी पिया और टॉयलेट की गंध सूंघी थी

ये पोस्ट उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट वर्ल्ड टॉयलेट डे के दिन 19 नवम्बर 2022 को शेयर की थी

बिल गेट्स ने लिखा मेरे ये किस्से सुनकर बहुत लोगो को हसी आएगी

दुनिया के सबसे अमीर इंसान में एक है

उन्होंने लिखा मेरा टारगेट 3 .6 अरब लोगो को प्रभावित करने वाली समस्या की तरफ ध्यान खींचना था

ये प्रॉब्लम स्वछता की ख़राब स्थिति जिसके चलते मैंने ये अजीबो गरीब कारनामे किये है

बिल गेट्स ने बीमारियों का इलाज ढूढ़ने वाले डॉक्टर और इंजीनियर को धन्यवाद भी दिया है

डायरिया की वजह से साल में करीब 5 लाख बच्चो की मौत होती है