हवा आने दें: सबसे पहले, घर की खिड़कियां और दरवाज़े खोल दें ताकि ताज़ी हवा अंदर आ सके।इससे सीलन और बदबू कम होती है। अगर धूप हो तो और भी अच्छा है, धूप से फंगस और बैक्टीरिया खत्म होते हैं।जिस जगह सीलन है, उसे पंखे या हेयर ड्रायर से सुखाएं। दीवारों पर जमा पानी को पोछें