प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने देश के वीर सबूतों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पाकिस्तान, आतंकवाद, घुसपैठिओं को कड़ा संदेश दिया साथ ही

लोगों को देश में बने सामान इस्तेमाल की अपील की। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें। 1.आज 15 अगस्त के दिन, हम देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं। आज से ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’

लागू हो रही है। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटियों को सरकार 15,000 रुपये देगी। 2.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के किसान, मछुआरे और पशुपालकों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनके खड़ा है। भारत अपने किसानों, मछुआरों और

पशुपालकों के संबंध में कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा। 3.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं, मजबूती के साथ उपयोग करेंगे, मजबूती के लिए उपयोग करेंगे और जरूरत पड़ी तो औरों को मजबूर करने के लिए उपयोग करेंगे। यह हमारी ताकत होनी चाहिए, हमारा मंत्र होना चाहिए।

4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए।

5.आज से 50 साल पहले, भारत के संविधान का गला घोंट दिया गया था, भारत के संविधान के पीठ पर छूरा घोंप दिया गया था, देश को जेलखाना बना दिया गया था, आपातकाल लगा दिया गया था।देश की किसी भी पीढ़ी को संविधान की हत्या के इस पाप को भूलना नहीं चाहिए, संविधान की हत्या करने वाले पापियों को नहीं भूलना चाहिए।