बुधवार 20 जुलाई के दिन हस्त नक्षत्र रहेगा। इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह शुभ ग्रह चंद्रमा हैं। इस नक्षत्र में कुछ ऐसे उपाय हैं जिनको करने से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है। आपको धन-धान्य की प्राप्ति होती है और पारिवारिक जीवन में भी खुशहाली आती है।

बुधवार और हस्त नक्षत्र के ये उपाय दिलाएंगे लाभ – अगर आप चाहते हैं कि आपकी धन की तिजोरियां हमेशा भरी रहें, तो इसके लिए हस्त नक्षत्र में चांदी की अंगूठी बनवाकर अपने दाएं हाथ की अंगुली में धारण करें। ऐसा करने से आपके धन में बढ़ोतरी होगी।

 _ अगर आपको हमेशा किसी न किसी प्रकार की मानसिक परेशानी बनी रहती है, तो उससे बचने के लिये हस्त नक्षत्र में आप जिस कमरे में सोते हैं, वहां पर एक मिट्टी के दीये में 2 कपूर जलाएं और पूरे कमरे में उसकी धूप दिखाने के बाद एक कोने में रख दें। हस्त नक्षत्र के दौरान ऐसा करने से आप मानसिक रूप से अच्छा फील करने लगेंगे।

_ अगर यदि आप कोई प्रतियोगिता परीक्षा देने जा रहे हैं, तो उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हस्त नक्षत्र में रीठा के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं और अपनी सफलता हासिल करने के लिए पेड़ की जड़ को छूकर प्रणाम करें। बुधवार और हस्त नक्षत्र में ऐसा करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी।

_ यदि आपके परिवार के सदस्यों के बीच किसी भी बात को लेकर सामंजस्य स्थापित नहीं हो पाता, तो इसके लिए हस्त नक्षत्र में रीठा का पेड़ अपने घर के बाहर लगाएं और रोज़ उसकी देखभाल करें। ऐसा करने से आपके परिवार के बीच सामंजस्य स्थापित होने लगेगा।

_ अगर आपका व्यापार किसी दूसरे शहर या राज्य में है और आपको अधिक धनलाभ नहीं मिल पा रहा है, तो इसके लिए हस्त नक्षत्र में सफेद सुगंधित पुष्प वाला पौधा गमले में लगाकर अपने ऑफिस में रख दें और उस गमले को अपने ऑफिस की पूर्व दिशा में रख लें। ऐसा करने से आपके व्यापार में धनलाभ होगा और उसकी ख्याति दूर-दूर तक फैलेगी।

_ यदि आपके निवास स्थान पर कोई वास्तु दोष है, जिससे आपको कई तरह की परेशानी महसूस होती है, तो इससे बचने के लिए हस्त नक्षत्र में शिव मन्दिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और अपने घर की परेशानी को दूर करने के लिये प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपकी परेशानी का हल जल्द ही निकलेगा।